मुख्य सचिव अटल दुल्लू ने आज समाज कल्याण विभाग की एक व्यापक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की
जम्मू, 14 जनवरी (हि.स.)।
मुख्य सचिव अटल दुल्लू ने आज समाज कल्याण विभाग की एक व्यापक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की जिसमें समाज कल्याण विभाग के आयुक्त सचिव ने विभाग के प्रदर्शन प्रमुख योजनाओं के कार्यान्वयन वित्तीय स्थिति अवसंरचना विकास और विभाग की भविष्य की प्राथमिकताओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
बैठक में सचिवों मिशन पोषण मिशन शक्ति और मिशन वात्सल्य के मिशन निदेशकों जम्मू-कश्मीर समाज कल्याण विभाग के निदेशकों सलाहकार बोर्डों के अध्यक्षों और अन्य संबंधित अधिकारियों सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
समीक्षा में समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत निदेशालयों मिशन निदेशालयों सलाहकार बोर्डों निगमों और वैधानिक निकायों के कामकाज का जायजा लिया गया जिसमें समावेशी विकास महिला सशक्तिकरण बाल कल्याण पोषण सुरक्षा और कमजोर वर्गों की सामाजिक सुरक्षा की दिशा में निरंतर प्रयासों पर बल दिया गया।
सामाजिक कल्याण विभाग के आयुक्त सचिव सरमद हाफ़िज़ ने बताया कि विभाग अपने निदेशालयों तीन मिशन निदेशालयों अनुसूचित जाति अन्य पिछड़ा वर्ग और पहाड़ी भाषी लोगों के लिए सलाहकार बोर्डों और जम्मू-कश्मीर महिला विकास निगम और जम्मू-कश्मीर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग विकास निगम सहित समर्पित निगमों के माध्यम से वंचित वर्गों के उत्थान के लिए काम कर रहा है।
मिशन पोषण के कार्यान्वयन और पोषण एवं प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा को सुदृढ़ करने की समीक्षा करते हुए प्रबंध निदेशक सज्जाद हुसैन गनई ने बताया कि 99 प्रतिशत आंगनवाड़ी केंद्रों में आवश्यक सुविधाओं के साथ कार्यात्मक बुनियादी ढांचा मौजूद है।
उन्होंने आगे बताया कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सक्षम आंगनवाड़ियों को पूरे केंद्र शासित प्रदेश में संचालित किया जा रहा है जबकि पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत 24 933 से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पोषण मेले तिथि भोज ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस और पोषण ऑन व्हील्स जैसी सामुदायिक पहलों ने जमीनी स्तर पर भागीदारी को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाया है साथ ही बच्चों के औपचारिक शिक्षा में सुगम संक्रमण को सुविधाजनक बनाने के लिए विद्यारंभ प्रमाण पत्र भी शुरू किए गए हैं।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के कार्यान्वयन के संबंध में बैठक को बताया गया कि नामांकन और वितरण में मजबूत वृद्धि दर्ज की गई है और 2025-26 के दौरान 68790 से अधिक लाभार्थियों को भुगतान किया गया है। यह भी बताया गया कि आधार, एनपीसीआई और चेहरे की पहचान के एकीकरण से लाभार्थी प्रमाणीकरण सुव्यवस्थित हो गया है।
बैठक को यह जानकारी दी गई कि पोषण 2.0 के तहत किशोरियों के लिए योजना बारामूला और कुपवाड़ा के आकांक्षी जिलों में प्रभावी ढंग से कार्यान्वित की जा रही है जिसमें 24900 से अधिक लड़कियों को लगभग सार्वभौमिक आधार सत्यापन और निधि के इष्टतम उपयोग के साथ कवर किया गया है।
मिशन शक्ति के कार्यान्वयन के संबंध में प्रबंध निदेशक मोहम्मद अकबर ने इस बात पर प्रकाश डाला कि मिशन महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। महिला सशक्तिकरण के लिए जिला केंद्रों के माध्यम से 2,500 से अधिक जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित की गई हैं, जबकि 11 नए शक्ति सदन और पांच सखी निवास स्वीकृत किए गए हैं और संचालन के लिए तैयार हैं।
इसके अलावा वन स्टॉप सेंटरों ने 2।727 महिलाओं की सहायता की है महिला हेल्पलाइन-181 ने वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान 22000 से अधिक कॉल संभाली हैं और जमीनी स्तर पर विवादों के समाधान के लिए 50 पंचायतों में नारी अदालतों का संचालन शुरू किया गया है बैठक में यह जानकारी दी गई।
मिशन वात्सल्य की समीक्षा करते हुए प्रबंध निदेशक नाज़िम ज़िया खान ने बताया कि बाल संरक्षण और पुनर्वास में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की गई है। अवलोकन गृहों विशेष दत्तक ग्रहण एजेंसियों और खुले आश्रयों सहित 23 बाल देखभाल संस्थानों की स्थापना या अनुमोदन किया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि बाल श्रम और भीख मांगने से 904 बच्चों को बचाया गया है बाल हेल्पलाइन और हेल्प डेस्क का विस्तार किया गया है नवंबर 2022 से 111 दत्तक ग्रहणों की प्रक्रिया पूरी की गई है।और जम्मू स्थित वात्सल्य सदन का निर्माण पूरा हो चुका है और उद्घाटन के लिए तैयार है।
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

