युवा पीढ़ी पर सोशल मीडिया का प्रभाव विषय पर नुक्कड़ नाटक आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
युवा पीढ़ी पर सोशल मीडिया का प्रभाव विषय पर नुक्कड़ नाटक आयोजित


कठुआ, 30 अगस्त (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने के लिए आयोजित गतिविधियों को जारी रखते हुए जीडीसी मढ़हीन के रेड रिबन क्लब ने “युवा पीढ़ी पर सोशल मीडिया का प्रभाव“ विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया।

कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अनुपमा गुप्ता के तत्वाधान में किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने सोशल मीडिया के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर प्रकाश डाला और छात्रों को शैक्षिक उद्देश्यों के लिए इसका सर्वोत्तम उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस आयोजन में आठ विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। पूरा कार्यक्रम रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. बलबिंदर सिंह की देखरेख में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर संदीप चौधरी, डॉ अरुण देव सिंह, डॉ मुनीषा देवी, डॉ शालू रानी और प्रोफेसर मनु सैनी भी शामिल हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story