बी2वी-5 पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन
जम्मू, 10 नवंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर सरकार के प्रमुख सार्वजनिक आउटरीच, भागीदारी और फीडबैक कार्यक्रम 'बैक टू विलेज प्रोग्राम (बी2वी5) के पांचवें चरण' के संबंध में डीआईपीआर की सांस्कृतिक इकाई कश्मीर ने शुक्रवार को यहां कुलगाम में एक नुक्कड़ नाटक और लदीशाह का आयोजन किया।
सांस्कृतिक और संगीत थिएटर कुलगाम के कलाकारों ने अपने अभिनय में पिछले बी2वी अभियानों की सफलता और विभिन्न सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के तहत जम्मू और कश्मीर की ग्रामीण आबादी द्वारा देखी गई समृद्धि पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में एमएस कुलगाम के छात्रों ने भी भाग लिया। उन्होंने बी2वी-5 के संबंध में सरकार की पहल की सराहना की।
एमएस कुलगाम के छात्रों, कर्मचारियों और इलाके के वरिष्ठ नागरिकों ने कार्यक्रम देखा और इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सांस्कृतिक इकाई कश्मीर डीआईपीआर की सराहना की।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।