मां के भक्तों से लूट बंद कर , निशुल्क लंगर व्यवस्था करे श्राईन बोर्ड - शिवसेना
जम्मू, 10 दिसंबर (हि.स.)।
शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर इकाई ने श्री माता वैष्णो देवी श्राईन बोर्ड से व्यवसायीकरण से ध्यान हटाने, निशुल्क लंगर की वयवस्था करने के साथ जम्मू रेल हेड स्थित श्राईन बोर्ड के वैष्णवी घाम में चल रहे एक निजी रेस्तरां में परोसे जा रहे व्यंजनो की मनमानी वसूली पर लगाम लगाने की मांग की है।
पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं के एक दल ने जम्मू में कालका घाम मे श्राईन बोर्ड के अधिकारी
(जनरल मैनेजर) से भेंट कर उक्त मांगों को लेकर बोर्ड के सीईओ सचिन कुमार वैश्य (आईंएएस ) के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
साहनी ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि जम्मू रेलवे स्टेशन के करीब श्री माता वैष्णो देवी श्राईन बोर्ड के तीन घाम (कालका, सरस्वती और वैष्णवी) हैं यहां सैकड़ो श्रदालुओं के ठहरने की वयवस्था है मगर लंगर की कोई वयवस्था नहीं है।
कालका घाम में एक भोजनालय है जहा कुछ किफायती ( थाली 90 रूपए ) दामों पर खाना परोसा जाता है। मगर इससे सटटे वैष्णवी घाम में खुले एक निजी रेस्तरां में परोसे जा रहे व्यंजनों पर तो मनमानी कीमते वसूली जा रही है। डोसा-145, दाल-280, आलू टिक्की 130, मिस्सी रोटी-65, सादी रोटी 20 रुपये समेत तमाम व्यंजनों पर मनमाने दाम वसूल किए जा रहे हैं। जिससे श्रद्धालुओं में भारी नराजगी है और वह लगातार संपर्क कर इस लूट के खिलाफ आवाज बुलंद करने की मांग कर रहे है।
साहनी ने कहा कि श्राईन बोर्ड भी इस मनमानी वसूली पर आखें मूंदे बैठा है। उनहोंने कहा कि श्राईन बोर्ड के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। वर्ष 2024-25 (जनवरी 2025 तक) के दौरान तीर्थयात्रियों से कुल 171.90 करोड़ रुपये का दान प्राप्त हुआ जिसमें 27.7 किलोग्राम सोना और 3,424 किलोग्राम चांदी शामिल थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

