'इंदिरा इज इंडिया' सिंड्रोम से नागरिकों का अपमान बंद करें

WhatsApp Channel Join Now
'इंदिरा इज इंडिया' सिंड्रोम से नागरिकों का अपमान बंद करें


जम्मू, 24 जनवरी (हि.स.)। इंदिरा इज इंडिया सिंड्रोम जो एक तरफ चाटुकारिता को परिभाषित करता है और दूसरी तरफ हक का अहंकार, ऐसा लगता है कि नेशनल कांफ्रेंस को उसके गठबंधन सहयोगी कांग्रेस पार्टी की तरह बुरी तरह प्रभावित किया है, यह कहना है पूर्व एमएलसी और जेके यूटी बीजेपी के प्रवक्ता गिरधारी लाल रैना का।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और अब्दुल्ला वंश के वंशज के जम्मू कश्मीर को नेशनल कॉन्फ्रेंस के बराबर बताने के बयान पर जीएल रैना ने कहा कि यह हास्यास्पद है और इसमें किसी योग्यता के बजाय अधिकार की भावना की बू आती है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के आगे बढ़े लोगों के साथ नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलगाव को स्पष्ट करने के लिए यदि किसी सबूत की जरूरत है तो यह एक और सबूत है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story