राज्य का दर्जा बहाल किया जाए', हम भी यही चाहते हैं -सांसद जुगल किशोर
जम्मू, 07 जनवरी (हि.स.)। जम्मू से सांसद जुगल किशोर शर्मा ने आज कहा कि जम्मू-कश्मीर में हर कोई राज्य का दर्जा चाहता है और वह भी इसी बात पर सहमत हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा की गई प्रतिबद्धता दृढ़ है और परिस्थितियां उपयुक्त समझे जाने पर इसे पूरा किया जाएगा।
जम्मू में पत्रकारों से बात करते हुए सांसद ने कहा कि राज्य की मांग पूरे केंद्र शासित प्रदेश में सार्वभौमिक है। उन्होंने नरेंद्र मोदी और अमित शाह का जिक्र करते हुए कहा कि हर कोई राज्य का दर्जा चाहता है। प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री पहले ही वादा कर चुके हैं कि जम्मू-कश्मीर में स्थिरता आने पर उचित समय पर राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा
शर्मा ने जम्मू के कुछ हिस्सों में कथित बांग्लादेशी और रोहिंग्या व्यक्तियों की मौजूदगी और आवाजाही पर भी चिंता जताई और प्रशासन से कड़ी निगरानी बनाए रखने का आग्रह किया।
उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का जिक्र करते हुए कहा कि उमर अब्दुल्ला सरकार को जम्मू में रहने वाले बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं की गतिविधियों और आवाजाही पर नजर रखनी चाहिए। उनकी पहचान की जा रही है और उन्हें एक जगह बसाने की कोशिश की जा रही है।निर्वासन पर कानूनी स्थिति स्पष्ट करते हुए सांसद ने कहा कि ऐसे व्यक्तियों को उनके मूल देश में वापस भेजना केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है। उन्होंने कहा कि उन्हें उनके संबंधित देशों में वापस भेजने का निर्णय केंद्र द्वारा लिया जाएगा और अंतरराष्ट्रीय कानून के मानदंडों के अनुसार सख्ती से किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

