इच्छुक उद्यमियों और स्टार्टअप के लिए एक पोषण वातावरण प्रदान करने के लिए स्टार्टअप हब का उद्घाटन
जम्मू, 15 जुलाई (हि.स.)। रियासी के जिला विकास आयुक्त विशेष महाजन ने जिला रोजगार एवं परामर्श केंद्र में एक स्टार्ट-अप हब का उद्घाटन किया। नव स्थापित स्टार्ट-अप हब जिले में इच्छुक उद्यमियों और स्टार्टअप के लिए एक पोषण वातावरण प्रदान करता है। अत्याधुनिक सुविधाओं और संसाधनों से सुसज्जित हब नए व्यवसायों को फलने-फूलने में मदद करने के लिए मेंटरशिप और नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करेगा।
उद्घाटन समारोह के दौरान डीडीसी ने क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए उद्यमिता को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने विभिन्न पहलों और योजनाओं के माध्यम से स्टार्टअप को समर्थन देने की सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं को स्टार्ट-अप हब द्वारा प्रदान किए गए अवसरों का लाभ उठाने और जिले की आर्थिक प्रगति में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।
जिला रोजगार एवं परामर्श केंद्र रियासी ने समाज कल्याण विभाग के सहयोग से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पहल के तत्वावधान में एक भव्य रोज़गार मेले का आयोजन किया। रोज़गार मेले ने विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में नौकरी चाहने वालों और नियोक्ताओं को आकर्षित किया जिससे सीधे बातचीत और संभावित रोजगार के अवसरों के लिए एक मंच प्रदान किया गया। बैठक में एडीडीसी सुखदेव सिंह सम्याल, पीओ पोषण मो. अनवर बांडे, मुख्य कृषि अधिकारी हरबंस सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधीक्षक आईटीआई, एडी रोजगार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।