सांबा में 40 से अधिक स्मार्ट फोन बरामद कर लोगों को सौंपे
सांबा, 25 अक्टूबर (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सांबा बेनाम तोश की अगुवाई में पुलिस टीम ने विभिन्न थाना अधिकार क्षेत्रों से गुम या चोरी हुए स्मार्ट फोन बरामद किए हैं। इसी को लेकर मुख्यालय पर आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस प्रमुख ने कहा कि लगभग छह लाख रुपये मूल्य के 40 बरामद स्मार्टफोन वास्तविक मालिकों को सौंपे गए हैँ। गत नो महीने की छोटी सी अवधि में सांबा पुलिस ने लगभग 17 लाख रुपये मूल्य के कुल 134 महंगे सेल फोन बरामद किए हैं और वास्तविक मालिकों को सौंप दिए हैं। एसएसपी ने आगे कहा कि पुलिस एंड्रॉइड मोबाइल फोन के मालिकों की आभारी है कि वे बरामद मोबाइल फोन लेने के लिए आए। अन्यथा पुलिस सम्मानपूर्वक उनके दरवाजे पर ही उन्हें यह स्मार्ट फोन सौंप देती। एसएसपी सांबा ने दोहराया कि पुलिस संपत्ति से संबंधित सभी बड़े या छोटे मामलों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में पुलिस सांबा जिले में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
वहीं, स्मार्ट फोन के मालिकों ने सांबा पुलिस की भूमिका, विशेष रूप से एंड्रॉइड मोबाइल फोन की शीघ्र बरामदगी की सराहना की और उन्हें समयबद्ध तरीके से वापस करने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांबा सुरिंदर चौधरी, उप पुलिस अधीक्षक गारू राम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अमनदीप/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।