एसएसपी कठुआ ने होली पर्व पर कठुआवासियों को दीं शुभकामनाएं
Mar 14, 2025, 18:52 IST
WhatsApp Channel
Join Now

कठुआ 14 मार्च (हि.स.)। एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना-आईपीएस ने जिला पुलिस कठुआ के सभी रैंकों की ओर से कठुआ के सभी नागरिकों, पुलिस शहीदों के परिवारों और पुलिस विभाग के सभी सेवारत/सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों के परिवारों को होली के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं।
उन्होंने कहा कि आशा करते हैं कि यह शुभ त्योहार लोगों के जीवन में और अधिक रंग भरेगा और सभी को समाज में सौहार्दपूर्ण तरीके से रहने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने लोगों से त्योहार को उसकी सच्ची भावना से मनाने का आग्रह किया और कामना की कि यह सभी के बीच भाईचारे को बढ़ावा देने में मदद करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया