एसएसपी गांदरबल ने भारत दर्शन यात्रा के लिए 68 छात्रों को किया रवाना
जम्मू,, 16 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पुलिस के सिविक एक्शन प्रोग्राम के एक हिस्से के रूप में बुधावार काे जिला गांदरबल के 68 छात्रों को एक सप्ताह के भारत दर्शन दौरे के लिए हरी झंडी दिखाई गई। यह दौरा जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा आयोजित किया गया है और यात्रा करने वाले युवाओं को सभी बोर्डिंग और लॉजिंग सुविधाएं, आने-जाने के हवाई टिकट सहित अन्य सभी लॉजिस्टिक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
डीपीएल गांदरबल में एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें एसएसपी गांदरबल वसीम कादरी ने छात्रों के समूह को हरी झंडी दिखाई, उनके साथ डिप्टी एसपी डीएआर डीपीएल गांदरबल नजीर अहमद भी थे। इसके अलावा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उक्त अवसर पर उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।