एसएसपी ने भारत दर्शन यात्रा के लिए 82 छात्रों के समूह को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
कठुआ, 07 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पुलिस के सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा आईपीएस ने जिला के 82 छात्रों को 6 दिवसीय भारत दर्शन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को न केवल भारत के अन्य भागों का भ्रमण कराना है बल्कि उन्हें ऐसा अनुभव प्रदान करना है जो उन्हें जीवन में अपने लक्ष्य प्राप्त करने में सहायक होगा।
कठुआ जिले से चुने गए 82 छात्रों और जम्मू-कश्मीर पुलिस विभाग के 5 केयरटेकरों के एक समूह ने जिला पुलिस लाइन्स कठुआ से जम्मू हवाई अड्डे, दिल्ली, कोलकाता होते हुए वापस कोलकाता से जम्मू और फिर डीपीएल कठुआ तक की अपनी यात्रा शुरू की। समूह 11 जनवरी 2026 को वापस लौटेगा। इसके अलावा 5 केयरटेकर भी समूह के साथ हैं जो यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों का भ्रमण करेंगे और छात्रों की उचित स्वास्थ्य देखभाल और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान छात्रों को देश के वैज्ञानिक विकास और सांस्कृतिक विरासत के बारे में जानकारी मिलेगी। सभी आवास, भोजन और परिवहन सुविधाएं कठुआ जिला पुलिस द्वारा प्रदान की गई हैं। इसके अतिरिक्त यात्रा पर आए छात्रों को सलाह दी गई कि वे इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं और इन यादों को जीवन भर संजोकर रखें। इस अवसर पर एसपी ऑपरेशन कठुआ मुकुंद टिबरेवाल आईपीएस, एडिशनल एसपी कठुआ राहुल चारक, डीएसपी डीएआर कठुआ रितेश सम्याल और अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

