एसएसएच 2024 में नशे के खिलाफ अपना अभियान तेज करेगी: केसरी
जम्मू, 1 जनवरी (हि.स.)। शिव सेना हिंदुस्तान जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष, पंडित राजेश केसरी और जंगवाल के अध्यक्ष कैप्टन घारा राम की अध्यक्षता में, कई प्रमुख व्यक्ति पार्टी में शामिल हुए। केसरी ने कहा कि जिस तरह से हमने नशे के खिलाफ अभियान चलाया था, उनसके चलते पुलिस ने नशा बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की और उन्हें पकड़कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया।
केसरी ने कहा कि शिव सेना हिंदुस्तान भी सीमावर्ती इलाकों में नशे के खिलाफ अपना अभियान तेज करेगी। उन्होंने कहा कि एसएसएच जम्मू-कश्मीर से नशीली दवाओं के खतरे को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और जम्मू-कश्मीर के माध्यम से नशीले पदार्थों की तस्करी की अनुमति नहीं देगा। उन्होंने नशीले पदार्थों के खिलाफ शून्य-सहिष्णुता की नीति अपनाने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस की सराहना की और कहा कि इस दृष्टिकोण के परिणाम सामने आने शुरू हो गए हैं।
केसरी ने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि समन्वित प्रयासों से, हम ड्रग्स के खतरे को जड़ से खत्म करने में सफल होंगे और नशा मुक्त जम्मू-कश्मीर के अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। हम तब तक आराम नहीं करेंगे जब तक ड्रग्स के खिलाफ यह लड़ाई नहीं जीत ली जाती। उन्होंने कहा कि सभी संगठनों और अन्य संबंधित लोगों की मदद से, जम्मू-कश्मीर को नशा मुक्त करने की पूरी कोशिश की जा रही है, लेकिन नशीले पदार्थों के खिलाफ यह युद्ध लोगों की भागीदारी के बिना नहीं जीता जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।