सीमावर्ती इलाकों में नशे की समस्या पर शिव सेना हिंदुस्तान ने जताई चिंता

सीमावर्ती इलाकों में नशे की समस्या पर शिव सेना हिंदुस्तान ने जताई चिंता
WhatsApp Channel Join Now
सीमावर्ती इलाकों में नशे की समस्या पर शिव सेना हिंदुस्तान ने जताई चिंता


जम्मू, 28 नवंबर (हि.स.)। शिव सेना हिंदुस्तान की ओर से चक जगतू में प्रदेश प्रमुख पंडित राजेश केसरी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी गांवों के लोग जुटे और गांव के आसपास बढ़ रही नशाखोरी के खिलाफ अपने विचार व्यक्त किये। लोगों ने बताया कि यहां गांव के आसपास कुछ लोग नशा करते हैं जिस पर संज्ञान लेते हुए केसरी ने कहा कि कुछ लोग हमारी युवा पीढ़ी को बर्बाद करना चाहते हैं वे सीमा के उस पार के लोग हैं। वे यहां नशीले पदार्थ भेजते हैं और यहां उनके दलाल बच्चों को खराब करने के लिए पहले बच्चों को मुफ्त में देते हैं और जब बच्चे बड़े हो जाते हैं तो चोरी करके उनका नशा भी प्राप्त कर लेते हैं।

केसरी ने दावा किया कि हमने देखा है कि पिछले दिनों सीमावर्ती इलाकों में बच्चों ने नशा करने के लिए पैसे न देने पर अपने माता-पिता की हत्या तक कर दी। केसरी ने कहा यह बहुत चिंता का विषय है इसलिए हम हर गांव में जाते हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं ताकि लोग जागरूक हो सकें। हम अभिभावकों से भी कहना चाहते हैं कि पुलिस और सरकार के अलावा उन्हें भी अपने बच्चों पर अधिकार रखना चाहिए और नजर रखनी चाहिए वे कहां जा रहे हैं ताकि उन्हें नशे की लत से बचाया जा सके। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप से बलवीर कुमार, बलवंत फौजी, संजीव शर्मा, उत्तम सिंह, दर्शन सिंह, नरेंद्र सिंह, मदन लाल, कुलदीप कुमार, पवन कुमार, दर्शना देवी, नीरू देवी, रजनी देवी शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story