श्रीनगर पुलिस ने कुख्यात नशे के सौदागर की संपत्ति जब्त की

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 18 दिसंबर (हि.स.)। श्रीनगर पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई के तहत कुख्यात नशे के सौदागर लियाकत अली भट निवासी औकाफ चैक, केनिहामा, नवगाम श्रीनगर की 12.5 मरला जमीन और दो मंजिला आवासीय घर जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1.6 करोड़ रुपये है जब्त की। यह कार्रवाई थाना नवगाम में एफआईआर संख्या 128 2022 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 8-22-29 के तहत की गई जिसमें आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में कोडीन की बोतलें बरामद हुई थीं।

जांच के दौरान पाया गया कि उक्त संपत्ति नशीली दवाओं के अवैध व्यापार से अर्जित आय से खरीदी गई थी। संपत्ति को सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बाद एनडीपीएस एक्ट की धारा 68-एफ के तहत जब्त किया गया। कार्यवाही प्रथम श्रेणी के कार्यकारी मजिस्ट्रेट बीके पोरा और स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में कानूनी प्रक्रिया के अनुसार संपन्न हुई। आदेशानुसार मालिक को संपत्ति बेचने, पट्टे पर देने, हस्तांतरित करने या किसी तीसरे पक्ष के अधिकार बनाने से रोका गया है।

श्रीनगर पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अवैध संपत्ति जब्त कर उनके वित्तीय नेटवर्क को तोड़ने की प्रतिबद्धता दोहराई। जनता से अपील की गई है कि वे किसी भी विश्वसनीय जानकारी को साझा करके नशे के अभिशाप को समाप्त करने में मदद करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story