परशुराम मंदिर में कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा आरंभ
जम्मू, 4 मई (हि.स.)। गंग्याल की ब्राह्मण सभा द्वारा श्रीमद्भागवत कथा परशुराम मंदिर के प्रांगण में करवाई जा रही है। सात दिनों तक चलने वाली इस कथा का शनिवार को कलश यात्रा के साथ आरंभ हो गया, मंदिर प्रांगण में एक बहुत बड़ा पंडाल बनाया गया है जिसमे सैकड़ो श्रद्धालुओं की बैठने की व्यवस्था की गई है। कथा के पहले दिन सुबह 11 पंडितों द्वारा हवन यज्ञ करवाया गया जिसमें क्षेत्र के दर्जनों दम्पतियों ने भाग लिया व भगवान की पूजा अर्चना की, जिसके बाद करीब 12 बजे ढोल नगाड़ों के साथ एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमे महिला श्रद्धालुओं ने अपने सिर के ऊपर कलश लेकर ओर नंगे पैर चल कर दुर्गा मंदिर चौक से कलशों में जल भर कर वापिस परशुरामजी मंदिर पहुंची। इस दौरान पुरुष श्रद्धालुओं ने हाथों में प्रभु श्री राम के झंडे लेकर सारे रास्ते मे जयघोष किया।
ब्राह्मण सभा के चेयरमैन केके शर्मा, संयोजक सतीश शर्मा, अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, व सदस्य रमेश शर्मा, दिन दयाल शर्मा, गौतम शर्मा, दिनेश शर्मा, संजय शर्मा व सत पाल ने आसपास के लोगो से अपील की है कि कथा जोकि हर दिन दोपहर 1 बजे शुरू होगी और 5 बजे समाप्त की जाएगी, कथा को सुनने के लिए आप सभी लोग बढ़चढ़ कर मंदिर पहुंचे, और कथावाचक शात्री जोगेंद्र जी महाराज के प्रवचनों को सुन कर अपने सनातन धर्म के प्रति लोगो को जागरूक करे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।