पीएम मोदी के नेतृत्व में खेल संस्कृति ने नई ऊंचाइयां हासिल की : कौल
जम्मू, 29 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा ने भाजपा मुख्यालय, त्रिकुटा नगर, जम्मू में 10वीं स्ट्रेंथ लिफ्टिंग और इनक्लाइंड बेंच प्रेस वर्ल्ड चैम्पियनशिप के विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेताओं और उनके प्रशिक्षकों को सम्मानित किया। पार्टी महासचिव अशोक कौल के साथ पूर्व उप-मुख्यमंत्री कवीन्द्र गुप्ता, उपाध्यक्ष युद्धवीर सेठी और अन्य ने पदक विजेताओं को सम्मानित किया। स्ट्रेंथ लिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप हाल ही में हैदराबाद में आयोजित की गई थी जिसमें अनिल कुमार (95 भार वर्ग) और मनप्रीत सिंह (107 भार वर्ग) ने कांस्य पदक जीते और राज्य को गौरवान्वित किया। दोनों पदक विजेता एथलीट जेकेपी में सेवारत हैं और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर हमारे देश का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर बोलते हुए अशोक कौल ने अनिल कुमार, मनप्रीत सिंह और उनके कोचों को इस बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई दी और उन सभी के उज्ज्वल और बेहतर भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में खेल परिदृश्य पूरी तरह से बदल गया है और खेलों ने नई ऊंचाइयां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत के पास ओलंपिक, एशियाई खेलों आदि में सबसे अधिक पदक हैं और हमारे पैरा-एथलीट भी अपने-अपने खेल विधाओं में चमक रहे हैं और हमें गौरवान्वित कर रहे हैं।
कविंद्र गुप्ता ने कहा कि हमारे पीएम नरेंद्र मोदी भी एक खेल प्रेमी हैं। पीएम मोदी मेधावी खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह भी आयोजित कर रहे हैं। वह पूरे देश में शहरी और दूरदराज के इलाकों में खेल सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं और इसके परिणामस्वरूप भारत खेल के क्षेत्र में चमक रहा है और यहां तक कि जम्मू कश्मीर की प्रतिभाएं अंतरराष्ट्रीय/राष्ट्रीय आयोजनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने सभी पदक विजेताओं को बधाई दी और कहा कि जब कोई एथलीट चमकता है और सफल होता है, तो यह उस एथलीट, जेके स्ट्रेंथ लिफ्टिंग फेडरेशन के सदस्यों (अजय शर्मा, उमेश शर्मा) और कोचों की कड़ी मेहनत का परिणाम है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।