स्पोर्ट्स क्लब जालंधर ने कल्याणी सीसी जयपुर टीम को 6 विकेट से हराया

WhatsApp Channel Join Now

कठुआ, 01 जनवरी (हि.स.)। 14वें पुलिस शहीद स्मारक उत्तर क्षेत्र टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप 2025-26 के 11वें दिन कठुआ के स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक मैच खेला गया। यह मैच स्पोर्ट्स क्लब जालंधर बनाम कल्याणी सीसी जयपुर के बीच खेला गया। यह मैच टूर्नामेंट के 11वें दिन के शाम के सत्र में खेला गया। स्पोर्ट्स क्लब जालंधर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कल्याणी सीसी जयपुर टीम ने 18 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए।

टीम के मुख्य स्कोरर सिद्धांत रहे जिन्होंने 28 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 26 रन बनाकर सर्वोच्च स्कोर किया वहीं कुणाल ने 13 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 20 रन बनाए। 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्पोर्ट्स क्लब जालंधर टीम ने 14.3 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर आसानी से 124 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।

शिवेन ने 38 गेंदों में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 72 रन बनाए वहीं जगजीत ने 22 गेंदों में 25 रन बनाए। -----------

----

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story