कटरा–नई दिल्ली विशेष ट्रेन 04082 को 100 प्रतिशत बुकिंग, जबरदस्त प्रतिक्रिया

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 29 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल द्वारा नए साल के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 27 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक श्री माता वैष्णो देवी कटरा–नई दिल्ली के बीच विशेष आरक्षित ट्रेन संख्या 04082/04081 चलाने के फैसले को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

28 दिसंबर को पहले दिन का संचालन सफल रहा और ट्रेन अपने निश्चित समयानुसार चली। यात्रियों की भारी भीड़ के चलते पहले ही दिन 100 प्रतिशत सीटें बुक रही और आने वाले दिनों के लिए भी पूरी तरह आरक्षण भर चुका है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह ट्रेन यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर आवागमन सुविधा प्रदान कर रही है जिससे नए साल और शीतकालीन अवकाश पर कटरा पहुंचने वाले यात्रियों को काफी राहत मिली है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने बताया कि विशेष ट्रेन को लेकर यात्रियों में भारी उत्साह देखने को मिला और यह प्रयास रेलवे तथा यात्रियों के बीच भरोसे को और मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए भविष्य में भी आवश्यकता के अनुसार विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story