मतदाता सूचियों की सटीकता और अखंडता सुनिश्चित करने के लिए उनका विशेष गहन पुनरीक्षण आवश्यक: बलबीर

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 19 दिसंबर (हि.स.)।

भाजपा प्रवक्ता और पूर्व उपाध्यक्ष बलबीर राम रतन ने मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की पुरजोर वकालत करते हुए कहा कि चुनावी प्रक्रिया की सटीकता, दर्शिता और अखंडता को बनाए रखने के लिए ऐसा अभ्यास आवश्यक है। वह केडीडी अध्यक्ष राजीव पंडिता के नेतृत्व में जम्मू में भाजपा के कश्मीर विस्थापित जिले द्वारा आयोजित मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर एक कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे जहां बलबीर ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया।

भाजपा ने जनता को एसआईआर के महत्व को समझाने और इस चुनावी प्रक्रिया पर विपक्षी दलों द्वारा शुरू किए गए झूठे और भ्रामक अभियान का शिकार न होने के लिए देशव्यापी जागरूकता अभियान चलाया है। बलबीर राम रतन ने विपक्षी दलों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि वे जानबूझकर एसआईआर के मुद्दे पर देश को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण का उनका विरोध लोकतंत्र के लिए किसी वास्तविक चिंता से नहीं, बल्कि उनकी लगातार गिरती सार्वजनिक प्रतिष्ठा और भाजपा के तेजी से बढ़ते ग्राफ से उपजा है।

उन्होंने कहा कि राजनीतिक रूप से भाजपा का मुकाबला करने में असमर्थ विपक्ष मतदाताओं के बीच अनावश्यक भ्रम और भय पैदा करने का सहारा ले रहा है। बलबीर राम रतन ने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story