पीएम मोदी शासन में अल्पसंख्यकों पर दिया विशेष ध्यान : सांसद खटाना
जम्मू, 31 अक्टूबर (हि.स.)। राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में अल्पसंख्यकों को सबसे अधिक फायदा हुआ क्योंकि उनके सामाजिक-आर्थिक, राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए विशेष योजनाएं शुरू की गईं।
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों के कल्याण के लिए प्रधान मंत्री का 15 सूत्रीय कार्यक्रम एक गेम चेंजर साबित हुआ क्योंकि विभिन्न क्षेत्रों में अल्पसंख्यक उम्मीदवारों की संख्या बढ़ी है। 15 सूत्रीय कार्यक्रम एक व्यापक कार्यक्रम है जो भाग लेने वाले मंत्रालयों/विभागों की विभिन्न योजनाओं/पहलों को शामिल करता है, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि छह केंद्रीय अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों के वंचित और कमजोर वर्गों के पास विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने और योगदान करने के लिए समान अवसर हों।
भाजपा उम्मीदवार महत प्रतापपुरी जी महारानी के समर्थन में पोखरण विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करते हुए, सांसद खटाना ने कहा कि कार्यक्रम ने मौजूदा और नई योजनाओं के माध्यम से आर्थिक गतिविधियों और रोजगार में अल्पसंख्यकों के लिए समान हिस्सेदारी सुनिश्चित की।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।