सोपोर पुलिस ने दो कुख्यात नशा तस्करों को किया गिरफ्तार
सोपोर, 07 अक्टूबर हि.स.। सोपोर पुलिस ने दो कुख्यात नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किए गये है।
एसडीपीओ सोपोर सरफराज बशीर-जेकेपीएस की देखरेख में एसएचओ पीएस तारज़ू इंस्पेक्टर सज्जाद अहमद के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन तारज़ू की एक पुलिस पार्टी ने सोफी अकबर रोड चंखान में नाका के दौरान दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया ।
जिनकी पहचान मुजफ्फर अहमद मरज़ी पुत्र मोहम्मद अकबर मरज़ी निवासी सोफी हमाम सोपोर औरइ शफाक अहमद लोन पुत्र अब्दुल मजीद लोन निवासी वांगम बांदीपोरा के रूप में हुई है।
तलाशी के दौरान पुलिस पार्टी ने उनके कब्जे से 5 ग्राम प्रतिबंधित हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद करने में सफल रही हैं।
इस संबंध में पुलिस स्टेशन तारज़ू में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
सोफी हमाम सोपोर निवासी मुजफ्फर अहमद मरजी सोपोर के युवाओं को नशीली दवाओं के जाल में फंसाने के लिए जाना जाता है और विभिन्न पुलिस स्टेशनों में एनडीपीएस अधिनियम के कई मामलों में शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।