ट्रेन की छत पर चढ़ने के बाद करंट लगने से एक सैनिक की मौत
जम्मू, 15 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में एक यात्री ट्रेन की छत पर चढ़ने के बाद एक 24 वर्षीय सैनिक की करंट लगने से मौत हो गई।
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि राजस्थान के जोधपुर के निवासी रामचंद्र चौधरी सोमवार देर रात बडी ब्राह्मणा स्टेशन के पास दुर्घटना का शिकार हो गया। उन्होंने बताया कि सैनिक श्रीनगर में प्रादेशिक सेना की बटालियन में तैनात था और सिकंदराबाद में अपनी नई पोस्टिंग पर जा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि यह तुरंत पता नहीं चल पाया है कि उसे ट्रेन की छत पर चढ़ने के लिए किसने प्रेरित किया था। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता