जेकेपीएससी परीक्षा पर सोशल मीडिया के दावे गुमराह करने वाले हैं- उपराज्यपाल सिन्हा

WhatsApp Channel Join Now


श्रीनगर, 06 दिसंबर (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को साफ किया कि जेकेपीएससी परीक्षा के बारे में सोशल मीडिया पर चल रहे पोस्ट गुमराह करने वाले हैं, उन्होंने कहा कि लोक भवन को 2 दिसंबर को मिली फाइल सिर्फ उम्र में छूट से जुड़ी थी। उन्होंने कहा कि लोक भवन ने एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में बदलाव के बाद 7 दिसंबर को परीक्षा कराने की लॉजिकल संभावना पर सवाल के साथ उसी दिन फाइल वापस कर दी थी।

एक्स पर उपराज्यपाल ने लिखा कि जेकेपीएससी परीक्षा के बारे में सोशल मीडिया पोस्ट गुमराह करने वाले हैं। लोक भवन को 2 दिसंबर, 2025 को फाइल मिली थी, जो सिर्फ़ रिलैक्सेशन से जुड़ी थी। उन्हाेंने यह भी लिखा कि फाइल उसी दिन 2 दिसंबर, 2025 को वापस कर दी गई जिसमें पूछा गया था कि क्या इतनी देर से एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में बदलाव करके 7 दिसंबर को परीक्षा कराना लॉजिस्टिकली मुमकिन है। परीक्षा के लिए एडवर्टाइजमेंट नोटिस जम्मू-कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन ने 22.08.2025 को पब्लिश किया था। परीक्षा 07.12.2025 को होने की जानकारी 06.11.2025 को एक नोटिस के ज़रिए दी गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Share this story