कश्मीर घाटी के ऊंचे इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी

WhatsApp Channel Join Now
कश्मीर घाटी के ऊंचे इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी


श्रीनगर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने अगले 24 घंटों के दौरान और अधिक बर्फबारी की भविष्यवाणी की है। इस बीच कश्मीर घाटी के ऊंचे इलाकों में मंगलवार को ताजा बर्फबारी हुई।

मौसम विभाग ने आज भविष्यवाणी की कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर और मध्य कश्मीर के ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश व हल्की बर्फबारी की संभावना के साथ मौसम आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। एक स्वतंत्र मौसम पर्यवेक्षक ने कहा कि बांदीपोरा के ऊंचे इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है जिसमें गुरेज में किलशाय टॉप, कुपवाड़ा जिले के ऊंचे इलाके और बारामुला जिले में स्थित पीर पंजाल रेंज के कुछ इलाके शामिल हैं। लद्दाख राजमार्ग पर जोजिला-मीनामार्ग अक्ष से भी हल्की बर्फबारी की सूचना है। उन्होंने कहा कि 30 अक्टूबर की सुबह के समय कश्मीर घाटी के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है और उसके बाद 8 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

इस बीच 1 नवंबर से सुबह के समय कश्मीर के मैदानी इलाकों में धुंध या हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है। श्रीनगर में सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story