एसएमवीडीयू के छात्रों ने गणितीय सम्मेलन में शीर्ष पुरस्कार जीते
जम्मू, 16 सितंबर (हि.स.)। गणित विभाग, जम्मू विश्वविद्यालय द्वारा जम्मू गणितीय सोसायटी के सहयोग से आयोजित एक दिवसीय छात्र सम्मेलन और अलका मेमोरियल गणितीय प्रतियोगिता में गणित विद्यालय के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
बीएससी गणित की 5वीं सेमेस्टर की छात्रा अरीबा रऊफ ने छात्र सम्मेलन में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। एमएससी गणित के द्वितीय वर्ष के छात्र रोमेल दत्ता ने अलका मेमोरियल गणितीय प्रतियोगिता में दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया। ये पुरस्कार विश्लेषण और संबद्ध क्षेत्रों में हालिया रुझान पर राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह के दौरान जम्मू-कश्मीर यूटी के उच्च शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष पद्मश्री प्रोफेसर दिनेश सिंह द्वारा प्रदान किए गए।
पुरस्कार समारोह में एसएमवीडीयू में गणित विभाग के प्रमुख डॉ. कुलदीप राज भी उपस्थित थे। एसएमवीडीयू के कुलपति प्रो. (डॉ.) प्रगति कुमार ने गणित विद्यालय के संकाय सदस्यों के साथ छात्रों को बधाई दी और उन्हें उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।