शोध विद्वान् ने एसआरएफ योग्यता प्राप्त की

शोध विद्वान् ने एसआरएफ योग्यता प्राप्त की
WhatsApp Channel Join Now
शोध विद्वान् ने एसआरएफ योग्यता प्राप्त की


जम्मू, 24 मई (हि.स.)। एसएमवीडीयू के स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी में डॉ. राकेश कुमार की देखरेख में काम करने वाले स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के एक शोध विद्वान राजेश्वर सिंह जम्वाल ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद द्वारा प्रदान की जाने वाली सीनियर रिसर्च फेलोशिप, एसआरएफ के लिए सफलतापूर्वक अर्हता प्राप्त कर ली है। यह प्रतिष्ठित सम्मान जम्वाल की कड़ी मेहनत और अध्ययन के क्षेत्र में समर्पण का प्रमाण है।

गौरतलब है कि जम्वाल जम्मू और कश्मीर, भारत की जनसंख्या में गैर-लघु कोशिका फेफड़ों के कैंसर में डीएनए क्षति से जुड़े जीनों की विशेषता शीर्षक विषय पर काम कर रहे हैं। उनका काम इस विशिष्ट क्षेत्रीय संदर्भ में गैर-लघु कोशिका फेफड़ों के कैंसर की संवेदनशीलता को प्रभावित करने वाले आनुवंशिक कारकों पर प्रकाश डालता है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story