एसएमवीडीयू क्रिकेट टीम ने शीतकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट जीता

एसएमवीडीयू क्रिकेट टीम ने शीतकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट जीता
WhatsApp Channel Join Now
एसएमवीडीयू क्रिकेट टीम ने शीतकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट जीता


जम्मू, 31 दिसंबर (हि.स.) । एसएमवीडी यूनिवर्सिटी स्टाफ टीम ने शीतकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट अपने नाम किया है। इसका आयोजन एसएमवीडी नारायण अस्पताल द्वारा एसएमवीडी विश्वविद्यालय खेल मैदान में किया गया था। फाइनल मैच एसएमवीडी यूनिवर्सिटी स्टाफ टीम और एसएमवीडी नारायणा हॉस्पिटल की अनबीटेबल वॉरियर्स टीम के बीच खेला गया। अनबीटेबल वॉरियर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 103 रनों का लक्ष्य रखा और 19.4 ओवर में आउट हो गई। शुरुआती ओवरों में एक के बाद एक विकेट गिरने से टीम लड़खड़ा गई और वह कभी उससे उबर नहीं पाई। अमन ठाकुर ने 4 विकेट लिए जबकि विशाल और सार्थक ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में एसएमवीडी यूनिवर्सिटी स्टाफ की टीम ने 17 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर मैच को 9 विकेट से जीत लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम के कप्तान सुमित शर्मा और सूर्य प्रताप सिंह ने क्रमश: 38 और 46 रन बनाए।

टूर्नामेंट सुपर सिक्स फॉर्मेट में खेला गया। इन टीमों को दो पूल में बांटा गया था। पुरस्कार वितरण समारोह में एसएमवीडी विश्वविद्यालय के खेल प्रभारी डॉ. परवेज सिंह सलाथिया और एसएमवीडी नारायणा अस्पताल के सुविधा निदेशक एम मुथु मथावन ने विजेताओं को बधाई देते हुए विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार सौंपे। मथावन ने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए खेल मैदान और संबंधित सुविधाएं प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया। डॉ. स्लाथिया ने कहा कि खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए ऐसे टूर्नामेंट आवश्यक हैं और आश्वासन दिया कि भविष्य में इसी तर्ज पर और अधिक खेल कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story