एसएमवीडीयू की पूर्व छात्रा डॉ. रुचि शाह को प्रतिष्ठित डीएसटी-वाइज-पीडीएफ पुरस्कार मिला
जम्मू, 11 अगस्त (हि.स.)। श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय, एसएमवीडीयू के स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी की प्रतिष्ठित पूर्व छात्रा डॉ. रुचि शाह को बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व शोध के लिए प्रतिष्ठित डीएसटी-वाइज-पीडीएफ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। डॉ. शाह डॉ. राकेश थुसू की पत्नी और सुमन और मोहन शाह की बेटी हैं। उन्होंने कश्मीर विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्रो. रईस ए. कादरी के मार्गदर्शन में यह प्रतिष्ठित अनुदान प्राप्त किया।
भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) द्वारा प्रशासित यह पुरस्कार मौलिक और अनुप्रयुक्त अनुसंधान में लगी महिला वैज्ञानिकों का समर्थन करने के लिए बनाया गया है। यह मान्यता डॉ. शाह के क्षेत्र में असाधारण योगदान और वैज्ञानिक ज्ञान को आगे बढ़ाने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।
अपने वक्तव्य में डॉ. शाह ने सहयोग के लिए डीएसटी, अपनी शैक्षणिक यात्रा के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करने के लिए अपने अल्मा मेटर एसएमवीडीयू और अपने शोध प्रयासों के लिए आवश्यक मंच और बुनियादी ढाँचा प्रदान करने के लिए कश्मीर विश्वविद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने आशा जताई कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर की महिला वैज्ञानिक उत्कृष्टता हासिल करना जारी रखेंगी और 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में राष्ट्र का नेतृत्व करेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।