एसएमवीडी यूनिवर्सिटी की स्कॉलर ने सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार जीता

WhatsApp Channel Join Now
एसएमवीडी यूनिवर्सिटी की स्कॉलर ने सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार जीता


एसएमवीडी यूनिवर्सिटी की स्कॉलर ने सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार जीता


जम्मू, 15 सितंबर (हि.स.)। एसएमवीडी यूनिवर्सिटी के भाषा और साहित्य संकाय की प्रतिष्ठित स्कॉलर सुरभि बडयाल को अंग्रेजी भाषा, साहित्य और सांस्कृतिक अध्ययन में समकालीन दृष्टिकोण पर चौथे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (आईसीसीपिई-2024) में सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। प्रतिष्ठित सम्मेलन का आयोजन चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लिबरल आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज के अंग्रेजी विभाग द्वारा किया गया था।

वर्तमान में भाषा और साहित्य संकाय में सहायक प्रोफेसर डॉ. अनुराग कुमार के विशेषज्ञ मार्गदर्शन में अपना शोध कर रही सुरभि ने “दलित नारीवादी अभिव्यक्ति और अंतर की राजनीति: चुनिंदा दलित जीवन कथाओं के माध्यम से दलित लेखन का पुनर्मूल्यांकन” शीर्षक से एक आकर्षक पेपर प्रस्तुत किया। उनका काम नारीवादी सिद्धांत और दलित साहित्य के अंतर्संबंधों पर गहराई से विचार करता है तथा दलित जीवन की कहानियों द्वारा मौजूदा सांस्कृतिक और राजनीतिक प्रतिमानों को चुनौती देने और उन्हें फिर से परिभाषित करने का सूक्ष्म विश्लेषण प्रस्तुत करता है।

बड्याल के शोधपत्र पर प्रकाश डालने वाले सत्र की अध्यक्षता कश्मीर विश्वविद्यालय, साउथ कैंपस में अंग्रेजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जाविद इकबाल भट ने की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story