अवैध शराब सहित तस्कर गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
अवैध शराब सहित तस्कर गिरफ्तार


कठुआ 20 अक्टूबर (हि.स.)। अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ जारी अभियान के तहत जम्मू-कश्मीर पुलिस कठुआ ने एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना की समग्र देखरेख में अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार कर 25 बोतलें अवैध शराब बरामद कीं।

जानकारी के अनुसार एसडीपीओ बिलावर और एसएचओ पुलिस स्टेशन मल्हार की देखरेख में पुलिस स्टेशन मल्हार की पुलिस टीम ने मल्हार क्षेत्र में नाका चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति मोहम्मद रफी पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी नाठी तहसील लोहाई मल्हार जिला कठुआ को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान उसके अवैध कब्जे से 25 बोतलें अवैध शराब की बरामद की गईं। इस बीच अवैध शराब की सभी बरामद खेप से 25 बोतल अवैध शराब जब्त कर ली गई और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में एफआईआर 20/2024 यू/एस 48 (ए) उत्पाद शुल्क अधिनियम के तहत पुलिस स्टेशन मल्हार में मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story