मोदी सरकार में बदली युवाओं की स्थिति : राजीव चाढक
जम्मू, 27 मार्च (हि.स.) । बाहु विधानसभा क्षेत्र के राजीव नगर में भाजपा महिला एवं युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बडी संख्या में क्षेत्र की महिला एवं युवा वर्ग ने भाग लिया। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों द्वारा भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव चाढक का अभिनंदन किया। लोगों ने कहा कि भाजपा नेता हमेशा हमारी सुद लिया करते हैं। अन्य पार्टी के लोग अक्सर चुनाव के दौरान ही हमें मिलते हैं। गत वर्षो में कोरोना कल के दौरान लोग भुखमरी और बीमारी के शिकार थे तब भी भाजपा के कार्यकर्ता हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहे और सहायता भी की परंतु अन्य किसी भी दल से कोई व्यक्ति यहां नहीं आया।
इस उपलक्ष पर बोलते हुए भाजपा नेता राजीव चाढक ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में युवाओं की स्थिति में सुधार हुआ है। सरकार युवाओं के हित में कार्य कर रही है। स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से युवाओं को रोजगारोन्मुखी बनाया जा रहा है। वहीं स्टार्टअप योजना के तहत लाखों युवाओं को रोजगार मुहैया कराया गया है। भाजपा नेता ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से युवा प्रभावित हैं। यही कारण है कि बड़ी संख्या में युवा वर्ग के लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं।
चाढक ने कहा की जम्मू कश्मीर में रहने वाला प्रवासी भारतीय मजदूर कभी सोच भी नहीं सकता था कि जम्मू कश्मीर में नागरिकता मिलेगी और वह यहां का डोमिसाइल बनेंगें परंतु देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की दृढ़ इच्छा शक्ति से यह भाजपा का यह संकल्प भी पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय डॉक्टर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सहित भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने एक विधान एक निशान एक प्रधान के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।