सोहांजना में पथराव व गोलाबारी से स्थिति बनी तनावपूर्ण

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 20 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू के सोहांजना में बीती रात को स्थिति उस समय तनावपूर्ण बन गई जबकि वहां पर विशेष समुदाय के लोगों ने पुलिसकर्मियों और स्थानीय निवासियों पर पत्थरबाजी करने के साथ गोलियां चलाई। दरअसल यह मामला उस समय शुरू हुआ जब बीती रात को विशेष समुदाय के लोग मवेशी तस्करी कर रहे थे। ऐसे में स्थानीय युवाओं ने तस्करों का पीछा किया लेकिन तस्करों ने युवाओं पर हमला कर दिया और उनके वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। ओर तो ओर तसकरों ने पथराव किया और गोलियां भी चलाई। इसमें करीब दर्जन भर लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है। जबकि लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रहे है और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग भी की जा रही है। जबकि गौ रक्षा मंच ने इस कायरतापूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा की है और इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग करती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story