देश की संप्रभुता के लिए एसआईआर अनिवार्य- डॉ शिशु

WhatsApp Channel Join Now

सांबा, 16 दिसंबर (हि.स.)।

इस बात पर जोर देते हुए कि एसआईआर (चयनात्मक पहचान और निष्कासन) देश के लोकतंत्र और हमारे राष्ट्र की संप्रभुता के लिए अनिवार्य है जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रवक्ता डॉ. हरि दत्त शिशु ने सांबा भाजपा कार्यालय में एक बैठक को संबोधित करते हुए एसआईआर के महत्व पर जोर दिया और आईएनडीआई गठबंधन द्वारा झूठे आख्यानों का मुकाबला करने की आवश्यकता पर बल दिया।

बैठक का आयोजन भाजपा की जिला सांबा इकाई द्वारा किया गया और इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आशा रानी ने की। समारोह में जम्मू-कश्मीर भाजपा उपाध्यक्ष और प्रभारी सांबा रेखा महाजन, सचिव अरुण शर्मा, डीडीसी चेयरमैन केशव दत्त शर्मा, वाइस चेयरमैन बलवान सिंह, जिला महासचिव राकेश पिंटा और अमित दुबे समेत सभी मंडल और मोर्चा अध्यक्ष मौजूद रहे।

डॉ. शिशु ने बिंदुवार विस्तार से बताते हुए कहा कि गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में चुनाव सुधारों पर की गई चर्चा ने कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों द्वारा देश को गुमराह करने के लिए गलत सूचना और झूठ के माध्यम से बनाई जा रही झूठी कहानी को उजागर कर दिया है। उन्होंने कहा कि वास्तव में यह कांग्रेस ही थी जिसने एसआईआर की शुरुआत की थी और जवाहरलाल नेहरू से लेकर अब तक भारत के लगभग सभी प्रधानमंत्रियों ने इस प्रथा को जारी रखा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story