डुग्गर चैनल की मांग के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया
जम्मू, 6 जुलाई (हि.स.)। ड्रामा आर्टिस्ट एसोसिएशन जम्मू ने सैटेलाइट डुग्गर चैनल की लंबे समय से लंबित मांग के लिए यहां उधमपुर शहर जिला उधमपुर में अपना हस्ताक्षर अभियान चलाया और आज अपने अध्यक्ष जेएस बबली की अध्यक्षता में उधमपुर जिले के कलाकार समुदाय के साथ एक बैठक की और दूरदर्शन अनुमोदित ड्रामा आर्टिस्ट एसोसिएशन का जिला उधमपुर चैप्टर खोला और सर्वसम्मति से मोहन मिस्त्री को अध्यक्ष, जगदीप दुबे को महासचिव, दीपक कुमार, देविंदर ठाकुर, मंजू बाला और अन्य को उधमपुर चैप्टर के एसोसिएशन का कार्यकारी सदस्य चुना।
उक्त टीम जिला उधमपुर के लोगों को सैटेलाइट डुग्गर चैनल के महत्व के बारे में शिक्षित करेगी और उन्हें इस नेक काम का समर्थन करने के लिए राजी करेगी। साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता जगदीप दुबे ने कहा कि सैटेलाइट डुग्गर चैनल डुग्गर भूमि की भाषा, संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देने और डोगराओं की पहचान को बचाने के लिए समय की मांग है। जिला उधमपुर की कार्यकारिणी की घोषणा के बाद उधमपुर शहर के गोल मार्केट में हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई, जिसमें दूरदराज के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों ने सैटेलाइट डुग्गर चैनल के समर्थन में अपने हस्ताक्षर किए।
दूरदर्शन अनुमोदित नाटक कलाकार संघ ने मुखर्जी बाजार चौक से गोल मार्केट के मुख्य बाजार तक एक शांतिपूर्ण रैली का आयोजन भी किया। संगठन के बैनर तले बड़ी संख्या में कलाकारों, अभिनेताओं, निर्माताओं, निर्देशकों, लेखकों, लोक गायकों, संगीतकारों और प्रमुख नागरिकों ने सामान्य रूप से डुग्गर भूमि की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, कला और भाषाओं के संरक्षण और विकास और विशेष रूप से कलाकारों के कल्याण के लिए सैटेलाइट डुग्गर चैनल की मांग करते हुए रैली में भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।