सिधडा चेक पोस्ट पर पर तैनात एक अधिकारी पर हमला करने का प्रयास

WhatsApp Channel Join Now
सिधडा चेक पोस्ट पर पर तैनात एक अधिकारी पर हमला करने का प्रयास


सिधडा, 20 दिसंबर (हि.स.)। सिधडा चेक पोस्ट पर पंजीकरण संख्या जेके02डीऐ-8055 वाली एक गाड़ी जिसमें अवैध खनिज लदे हुए थे ने भूविज्ञान विभाग के नाका प्वाइंट पर तैनात एक अधिकारी पर हमला करने का प्रयास किया। चालक ने बार-बार चेक पोस्ट से भागने की कोशिश की और इस दौरान उसने जानबूझकर ड्यूटी पर तैनात अधिकारी को टक्कर मारने का प्रयास किया जो हिट-एंड-रन की घटना है।

ऐसे कृत्य कानून का घोर उल्लंघन दर्शाते हैं और अपने कर्तव्य का पालन कर रहे सरकारी अधिकारियों के जीवन और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा करते हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि आरोपी वाहन बिना किसी सख्त कार्रवाई के बार-बार ऐसी गतिविधियों में कैसे लिप्त है। अवैध खनिज परिवहन को रोकने और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए तत्काल जांच और सख्त कानूनी कार्रवाई आवश्यक है।

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story