यूएपीए मामले में एसआईए ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में छापेमारी की

WhatsApp Channel Join Now

श्रीनगर, 31 दिसंबर (हि.स.)। राज्य जांच एजेंसी की एक टीम ने जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर बुधवार को श्रीनगर के नौगाम इलाके के बोनपोरा में छापेमारी की।

यह छापेमारी पुलिस स्टेशन नौगाम में दर्ज पोस्टर-संबंधी मामले में हिरासत में आरोपित के आवास पर की गई। यह मामला एफआईआर संख्या 03/2025 के तहत गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम की धारा 11, 13, 18, 38 और 39 के तहत दर्ज किया गया है। छापेमारी का उद्देश्य मामले से जुड़े अन्य सबूत और सुराग इकट्ठा करना था। तलाशी के दौरान क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के साथ मानक कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए ऑपरेशन चलाया गया। अधिकारियों ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है और जांच आगे बढ़ने पर अधिक जानकारी साझा की जाएगी।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Share this story