नार्काे-आतंकवाद मामले की चल रही जांच के तहत पुंछ के सावजियां में एक आवासीय घर पर एसआईए का छापा
Jun 10, 2025, 15:46 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
जम्मू, 10 जून (हि.स.)। राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) जम्मू ने मंगलवार को नार्काे-आतंकवाद मामले की चल रही जांच के तहत पुंछ के सावजियां में एक आवासीय घर पर छापा मारा।
अधिकारियों ने कहा कि यह छापेमारी वार्ड नंबर 06, गगरियां बी के निवासी मोहम्मद लतीफ के बेटे मोहम्मद जमील के आवास पर की गई। यह कार्रवाई नायब तहसीलदार सावजियां और चौकी इंचार्ज सावजियां की मौजूदगी में की गई। यह कार्रवाई एसआईए जम्मू में दर्ज एफआईआर नंबर 02/2022 से जुड़ी है जिसमें आतंकी समूहों द्वारा अपने अभियानों के लिए धन जुटाने के लिए सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

