एसआईए ने डोडा में हिजबुज मुजाहिदीन आतंकवादी की 1 कनाल से ज्यादा ज़मीन अटैच की
श्रीनगर, 11 दिसंबर (हि.स.)। राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने गुरुवार को डोडा ज़िले के बेहोटा गांव में हिज़्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी की अचल संपत्ति अटैच की है।
एक बयान में एसआईए के प्रवक्ता ने कहा कि डोडा के बटोट गांव का आतंकवादी ज़ाहिद हुसैन बेटा अब्दुल करीम वानी पुलिस स्टेशन जेआईसी जम्मू के एफआई नंबर 03/2022 के मामले में वांछित है। बयान में कहा गया है कि यह अटैचमेंट कोर्ट के आदेश के बाद किया गया और यह कार्रवाई रेवेन्यू अधिकारियों और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में की गई।
बयान के अनुसार 1 कनाल और 16 मरला ज़मीन की पहचान आरोपी की पुश्तैनी संपत्ति के हिस्से के तौर पर की गई। इसमें लिखा है कि धारा 83 सीआरपीसी के तहत अटैचमेंट की घोषणा करने वाला एक नोटिस बोर्ड जगह पर औपचारिक रूप से लगाया गया है। पूरी प्रक्रिया की ज़रूरी कानूनी प्रक्रिया के अनुसार ठीक से फ़ोटो खींची गई, रिकॉर्ड की गई और डॉक्यूमेंट किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

