शुभंकर पाठक को एसडीएम अखनूर, लेख राज को कलेक्टर जेडीए नियुक्त किया गया
जम्मू, 14 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर सरकार ने दो अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति के आदेश दिए हैं।
एक आदेश के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग में समायोजन की प्रतीक्षा कर रहे शुभंकर प्रत्यूष पाठक को अखनूर का उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) नियुक्त किया गया है। वह अगली सूचना तक अखनूर के उप-पंजीयक का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।
वहीं दूसरी ओर लेख राज जो उप-पंजीयक की अतिरिक्त भूमिका के साथ अखनूर के एसडीएम के रूप में कार्यरत थे को उपलब्ध रिक्ति के विरुद्ध जम्मू विकास प्राधिकरण (जेडीए) के कलेक्टर के रूप में स्थानांतरित और तैनात किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।