माता वैष्णो देवी मंदिर के पास निर्मित ‘शुभ्रा भवन’ अगले सप्ताह जनता को किया जाएगा समर्पित
जम्मू, 14 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर माता वैष्णो देवी मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए शीर्ष सुविधाओं से युक्त अत्याधुनिक बहुउद्देशीय परिसर ‘शुभ्रा भवन’ अगले सप्ताह जनता को समर्पित किया जाएगा, एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि 6.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह नवनिर्मित परिसर 18,000 वर्ग फुट में फैला है और इसका उद्घाटन 18 दिसंबर को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा करेंगे जो श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं।
पवित्र तीर्थयात्रा के पारंपरिक मार्ग दर्शनी डिोड़ी से लगभग आधा किलोमीटर दूर बाणगंगा में स्थित शुभ्रा भवन, श्रद्धेय मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और आराम को बढ़ाने के लिए श्राइन बोर्ड के चल रहे प्रयासों में नवीनतम है। इसमें 200 लोगों की क्षमता वाला एक विशाल प्रतीक्षालय, माताओं का कमरा, एक केंद्रीकृत सूचना और पंजीकरण केंद्र, स्मारिका दुकान, जलपान कियोस्क, बैंक और जल एटीएम और कर्मचारियों के लिए 18 आधुनिक आवासीय क्वार्टर सहित सुविधाओं की एक विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है।
अधिकारी ने कहा कि परिसर में एक आपदा प्रबंधन स्टोर भी है और यह तीर्थयात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे, एक्सेस कंट्रोल और फायर अलार्म सिस्टम सहित सुरक्षा प्रणालियों से लैस होगा। पूजन समारोह में भाग लेने के बाद श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने परिसर का गहन निरीक्षण किया और नई सुविधा के महत्व पर प्रकाश डाला। गर्ग ने कहा कि इस बहुउद्देशीय परिसर (जी$2) की परिकल्पना तीर्थयात्रियों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए मंदिर बोर्ड के अध्यक्ष के निर्देशों के अनुसार की गई है। उन्होंने कहा कि यह बहुउपयोगी परिसर आरामदायक और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने की बोर्ड की प्रतिबद्धता का प्रमाण है जो तीर्थयात्रियों के अनुभव को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगा तथा उन्हें आधुनिक सुविधाएं भी प्रदान करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।