प्राचीन शिव मंदिर मुट्ठी में धूम-धाम से मनाई श्री शनिदेव जयंती
जम्मू, 6 जून (हि.स.)। भगवान श्री शनिदेव जयंती जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जम्मू नॉर्थ विधानसभा के मुट्ठी शिव मंदिर जम्मू में श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट, जम्मू कश्मीर द्वारा भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगवान श्रीशनिदेव जयंती जी की विशेष पूजा अर्चना, हवन यज्ञ, भजन कीर्तन का आय़ोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी साउथ जम्मू अजय शर्मा रहे। इस अवसर पर अजय शर्मा ने कहा कि नवग्रहों में शनि देव सबसे ज्यादा शक्तिशाली ग्रह है, शनिदेव न्याय प्रिय और दंडाधिकारी हैं इसलिए उन्हें कलयुग का न्यायाधीश कहते हैं।शनि का कार्य प्रकृति में संतुलन पैदा करना है इसलिए समस्त मानव जाति पर शनि का गहरा प्रभाव होता है। हमें उनके जीवन से सन्देश लेते हुए सिख लेनी चाहिए। उन्होंने युवाओं को पर्यावरण को सरंक्षित करने तथा आस पास के वातावरण को हरा भरा रखने की अपील की तथा कहा कि नोजवान पीढ़ी ही भारत का भविष्य है तथा देश का विकास की भाग्दौर भी युवाओं के कंधों पर निर्भर है। और ट्रस्ट हमारी संस्कृति को बढ़ावा देने में अतुलनीय योगदान दे रहा है।इसके लिए ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री बधाई के पात्र हैं।
ट्रस्ट के सदस्य अजय शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से समाज को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा करने और यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि वे नशीले पदार्थों और नशे के शिकार न हों। देववाणी संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में महंत रोहित शास्त्री जी अहम भूमिका निभा रहे हैं। अंत में भंडारे का आयोजन किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।