बावा कैलख देव मंदिर में मनाई श्री परशुराम जयंती
जम्मू, 10 मई (हि.स.)। शुक्रवार को भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर बावा कैलख देव मंदिर ठठर बनतालाब मे एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मंदिर में स्थापित भगवान परशुराम की मूर्ति के समक्ष विशेष पूजा अर्चना के उपरांत हवन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सनातन धर्म सभा के उपाध्य्क्ष शक्ति दत्त शर्मा ने बताया की भगवान परशुराम का पृथ्वी पर अवतरण उस समय हुआ जिस समय शासक धर्म विरुद्ध आचरण करने लगा था। गाय, ब्राह्मण, ऋषिमुनी और मातृशक्ति पर अत्याचार हो रहे थे, उस समय भगवान परशुराम ने पुनः धर्म की स्थापना की और भगवान परशुराम जो सात लोग इस समय पृथ्वी सशरीर विराजमान हैँ उनमे से एक हैँ।
अपने जन्मदिन पर इनका आशीर्वाद लेना चाहिए क्यूंकि यह चिरंजीवी हैँ। आज के दिन ब्राह्मण समाज को जो समाज का नेतृत्व करता आया है उसे समाज के अंदर फ़ैल रही कुरीतियों का और सनातन पर हो रहे विधर्मी लोगों के प्रहार का विरोध करना चाहिए। कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सुनील दत्त राका,डॉ वरुण पाधा, गोपाल सेठ, गणेश सेठ, साहिल सेठ,पंडित केवल कृष्ण सेठ,अरुणाशु सेठ आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।