कश्मीरी पंडितों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर श्रीनगर में निकाली शोभा यात्रा

WhatsApp Channel Join Now
कश्मीरी पंडितों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर श्रीनगर में निकाली शोभा यात्रा


कश्मीरी पंडितों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर श्रीनगर में निकाली शोभा यात्रा


श्रीनगर, 26 अगस्त (हि.स.)। कश्मीरी पंडितों ने सोमवार को जन्माष्टमी के पावन अवसर पर श्रीनगर में शोभा यात्रा निकाली। श्री कृष्ण जन्माष्टमी धार्मिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाई गई।

श्रीनगर के टंकीपोरा इलाके में कथलेश्वर मंदिर से पारंपरिक पोशाक पहने बच्चों के एक समूह के साथ “झांकी” निकाली गई और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हब्बाकदल, गणपतियार, बारबर शाह, रीगल चौक, लाल चौक, हरि सिंह हाई स्ट्रीट और जहांगीर चौक की सड़कों से गुजरी। धार्मिक भजन गाते हुए बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडित यात्रा के साथ थे, जो शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।

एक अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। इस अवसर पर हिंदू वेलफेयर सोसाइटी ऑफ कश्मीर के अध्यक्ष चुन्नी लाल ने पूरी मानवता की शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी के लोगों के बीच पारंपरिक भाईचारा सदियों तक शांतिपूर्ण तरीके से फलता-फूलता रहे।

इस बीच उपराज्यपाल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक संदेश में कहा कि जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। यह त्योहार सभी के लिए सुख, समृद्धि, खुशहाली लेकर आए और हमें एक सद्गुणी जीवन जीने के लिए प्रेरित करे।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story