उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वालों को श्री ब्राह्मण सभा कठुआ करेगा सम्मानित
कठुआ, 18 अगस्त (हि.स.)। ब्राह्मण समाज के लोगों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से श्री ब्राह्मण सभा कठुआ हर वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले छात्रों, युवाओं सहित अन्य लोगों के सम्मान में सम्मानित समारोह का आयोजन करता है।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आगामी सितंबर माह में श्री ब्राह्मण सभा कठुआ की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए श्री ब्राह्मण सभा कठुआ के अध्यक्ष डॉ दुष्यंत शर्मा ने जिला के तमाम ब्राह्मण समाज के लोगों से अपील की है कि शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए सीबीएसई, जेके बोर्ड के 12वीं कक्षा के सभी स्ट्रीम के छात्र, कॉलेज के मेधावी छात्र, इसी प्रकार खेल में कोई भी स्वर्ण पदक विजेता, कोई अन्य गतिविधि के विजेता, ब्राह्मण समाज से संबंधित जेकेएएस, आईएएस, आईपीएस क्षेत्र से उपलब्धियां हासिल करने वाले ऐसे सभी व्यक्तियों को अपने-अपने दस्तावेजों को जमा करने के लिए अपील की गई है। श्री ब्राह्मण सभा कठुआ के अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा ने अपील करते हुए कहा कि सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले ब्राह्मण समाज के व्यक्तियों से अनुरोध है कि अपने विवरण के साथ फोन नंबर 9419321100 और 7006430548 पर व्हाटसएप या कॉल करके संपर्क करें। विवरण में मुख्य तौर पर नाम, पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर, उपलब्धि का वर्ष, अंक, बोर्ड का नाम आदि जैसी जानकारी के साथ पूरा विवरण दिए गए नंबरों पर भेजें। ताकि इस सम्मान समारोह में उत्कृष्ट हासिल करने वाले ब्राह्मण समाज के लोगों को सम्मानित किया जाए इससे ब्राह्मण समाज के लोगों को प्रेरणा मिलेगी और शिक्षा खेल सहित अन्य क्षेत्रों में हर एक बेहतर से बेहतर उपलब्धियां हासिल करने के लिए हर वर्ष आगे आएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।