ब्राह्मण सभा कठुआ ने पर्यटकों पर हुए आंतकी हमले के साथ-साथ पत्रकार पर हुए हमले की कड़ी निंदा की

WhatsApp Channel Join Now

कठुआ 23 अप्रैल (हि.स.)। अध्यक्ष ब्राह्मण सभा कठुआ ने कार्यकारी निकाय और सलाहकार बोर्ड के सदस्यों की बैठक आयोजित की। जिसमें घाटी में पर्यटकों पर हुए आंतकी हमले के साथ-साथ कठुआ में पत्रकार राकेश शर्मा पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है।

बुधवार को ब्राह्मण सभा कठुआ अध्यक्ष और सभा के सभी सदस्यों ने कश्मीर घाटी के पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा क्रूर और धर्म विशेष हमले की कड़ी निंदा की। सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखा और उसके बाद दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। ब्राह्मण सभा कठुआ के सदस्यों ने दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार को शक्ति और सांत्वना देने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों आने वाले पर्यटकों में भय और आतंक फेलाना चाहते हैं। सदस्यों ने जेके यूटी सरकार से ऐसे खतरनाक तत्वों को खत्म करने और आने वाले पर्यटकों के बीच शांति और सद्भाव कायम करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया। वहीं अध्यक्ष ब्राह्मण सभा कठुआ सहित अन्य सदस्यों ने प्रेस कवरेज के दौरान बुधवार को कठुआ में एक प्रेस रिपोर्टर राकेश शर्मा पर हमले की अप्रिय घटना की गहरी निंदा की। उन्हें बुरी तरह पीटा गया है और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने एसएसपी कठुआ से अपील की है कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

Share this story