19 अगस्त को होगा श्रावण दिवा और रात्रि पूर्णिमा व्रत

WhatsApp Channel Join Now
19 अगस्त को होगा श्रावण दिवा और रात्रि पूर्णिमा व्रत


जम्मू, 18 अगस्त (हि.स.)। श्रावण पूर्णिमा सनातन धर्म में विशेष महत्व रखती है। श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को श्रावण पूर्णिमा कहा जाता है। श्रावण पूर्णिमा के विषय में श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के प्रधान ज्योतिषाचार्य महंत रोहित शास्त्री ने बताया पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त सोमवार सन् 2024 ई. को सुबह 03 बजकर 05 मिनट से प्रारंभ होगी और 19 अगस्त रात्रि 11 बजकर 56 मिनट पर सामप्‍त होगी, श्रावण दिवा और रात्रि पूर्णिमा व्रत 19 अगस्त सोमवार को ही होगा। इस दिन श्रीगणेश,भगवान शिव,माता पार्वती,विद्या की देवी मां शारदे,भगवान विष्णु के स्वरूप श्रीसत्यनारायण जी,चंद्रमा की पूजा जरूर करनी चाहिए और भगवान श्रीसत्यनारायण जी की कथा पढ़ना अथवा सुनना या पूजा करवाना बेहद शुभ होता है। श्रावण पूर्णिमा को चंद्रदेव के दर्शन करने चाहिए और चंद्रदेव को दूध, गंगाजल,पुष्य और अक्षत मिलाकर अघ्र्य देने से जीवन में आ रही आर्थिक दिक्कतें दूर होती हैं,इस दिन चंद्रदेव की कृपा पाने के लिए उनके मंत्र ‘ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चन्द्रमसे नमः’ अथवा ‘ॐ सों सोमाय नमः’ का जप अवश्य करें।

श्रावण पूर्णिमा के दिन देव,ऋषि एवं पितरों का तर्पण भी किया जाता है पूर्णिमा पर पवित्र नदियों, सरोवरों में स्नान करने का विशेष महत्व है किसी कारण वश पवित्र नदियों में स्नान ना कर सके तो घर में ही पानी में गंगाजल डाल कर स्नान करें और घर के आस पास जरूरतमंद लोगों को यथाशक्ति दान अवश्य करें ऐसा करने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

शास्त्रों के अनुसार इस दिन किसी भी प्रकार की तामसिक वस्तुओं का सेवन नहीं करना चाहिए,ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए,इस दिन शराब आदि नशे से भी दूर रहना चाहिए। इसके शरीर पर ही नहीं, आपके भविष्य पर भी दुष्परिणाम हो सकते हैं,इस दिन सात्विक चीजों का सेवन किया जाता है। सोमवार 19 अगस्त को श्रावण चंद्रमास का अंतिम दिन होगा और श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन भगवान शिव की साधना-आराधना एवं रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है।

सोमवार 19 को अगस्त को संस्कृत दिवस, रक्षाबंधन,गायत्री जयंती, हयग्रीव जयंती, दर्शन श्रीअमरनाथ गुफा समाप्त,शरद् ऋतु शरू,पंचक शरू शाम 07 से श्रावणी उपकर्म एवं कोकिला व्रत भी है। सोमवार 19 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 19 अगस्त सोमवार दोपहर 01 बजकर 31 मिनट के बाद पूरा दिन शुभ है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story