शोपियां विधायक शबीर अहमद कुल्ले ने कहा: जम्मू और कश्मीर को अलग होना चाहिए

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 20 जनवरी (हि.स.)। शोपियां के विधायक और वकील शबीर अहमद कुल्ले ने मंगलवार को कहा कि जम्मू और कश्मीर को अलग-अलग रास्ते अपनाने चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों क्षेत्रों को अपनी स्वतंत्र राह चुनने की अनुमति दी जानी चाहिए।

हेरपोरा शोपियां में मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक कुल्ले ने कहा कि जम्मू को अलग और कश्मीर को अलग होना चाहिए जिससे दोनों क्षेत्र अपनी आकांक्षाओं और प्राथमिकताओं के अनुसार जीवन जी सकें। उन्होंने कहा कि कश्मीर को अपनी जीवनशैली अपनाने का अधिकार होना चाहिए और जम्मू को भी बिना राजनीतिक या प्रशासनिक हस्तक्षेप के अपनी दिशा में आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए। कुल्ले ने यह भी कहा कि लंबी राजनीतिक असहमति और क्षेत्रीय दृष्टिकोण में भिन्नता स्पष्ट कर देती है कि एकल प्रशासनिक ढांचा दोनों क्षेत्रों की अपेक्षाओं को पूरा करने में विफल रहा है। उनका मानना है कि अलगाव से क्षेत्रीय तनाव कम होगा और प्रत्येक क्षेत्र की विशेष जरूरतों के अनुसार केंद्रित शासन संभव होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story