बिहार के मजदूर की हत्या पर भड़का शोपियां

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 19 अक्टूबर (हि.स.)। शोपियां में कॉलेज के छात्रों, स्थानीय निवासियों और जिला प्रशासन ने शुक्रवार सुबह बिहार युवक अशोक चौहान की हत्या के खिलाफ आज सरकारी डिग्री कॉलेज शोपियां से घड़ी टावर तक एक रैली निकाली। छात्रों ने बैनर थामे हुए यह संदेश दिया कि ऐसे अत्याचार को रोकना आवश्यक है क्योंकि कोई भी धर्म निर्दोषों की हत्या का समर्थन नहीं करता।

जिला उपायुक्त शोपियां, शाहिद सलीम ने इस घटना पर टिप्पणी करते हुए बताया कि मारे गए मजदूर की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि उनके अंतिम संस्कार के लिए भी पैसे नहीं थे। इसके बाद जिला प्रशासन ने उनके शव को उनके साथियों के साथ एयरलिफ्ट करने की व्यवस्था की। यह रैली एक एंटी-ड्रग कार्यक्रम के समापन के बाद आयोजित की गई जिसमें सभी कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया था। एंटी-ड्रग कार्यक्रम के प्रतिभागियों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों और जिला प्रशासन के सदस्यों ने भी इस रैली में हिस्सा लिया और कॉलेज के छात्रों के साथ मिलकर इन अमानवीय हत्याओं के खिलाफ आवाज उठाई। इस रैली ने न केवल शोक व्यक्त किया बल्कि एकजुटता और सहानुभूति का भी प्रतीक बनी। छात्रों और स्थानीय समुदाय ने मिलकर इस तरह की घटनाओं की निंदा की और शांति और सद्भावना की आवश्यकता पर जोर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story