मेंढर के मुख्य बस स्टैंड के पास दुकान जलकर राख
जम्मू,, 26 सितंबर (हि.स.)। मेंढर के मुख्य बस स्टैंड के पास रहस्यमयी आग लगने से करियाना की दुकान जलकर खाक हो गई। रात 2 बजे जब दमकलकर्मियों को इसकी सूचना दी गई तो वे आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंचे। दुकान के मालिक सईद हैदर अली शाह पुत्र जाबिर हुसैन शाह निवासी पुंछ वर्तमान में मेंढर में रह रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन पुंछ से उनकी आजीविका के लिए मदद की अपील की, जो उनके परिवार की आय का मुख्य स्रोत है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।