शिवसेना हिंदुस्तान ने अरनिया के सुहागपुर कॉलोनी में नई इकाई का निर्माण किया
जम्मू, 11 अगस्त (हि.स.)। शिवसेना हिंदुस्तान जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष पंडित राजेश केसरी ने रविवार को सुहागपुर कॉलोनी अरनिया में नई इकाई का गठन किया। नई इकाई में बलवंत कुमार अध्यक्ष, गोरखनाथ उपाध्यक्ष, कुलदीप राज सचिव, सतपाल कैशियर, यशपाल आयोजक शामिल हैं। इसी तरह महिला विंग में सीमा देवी अध्यक्ष, सुमन लता उपाध्यक्ष, बचनो देवी कैशियर शामिल हैं। केसरी ने नई इकाई के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी का उद्देश्य नशा और आतंकवाद को मिटाने में समाज की मदद करना है जो जम्मू-कश्मीर में जंगल की आग की तरह फैल रहा है और बहुत गंभीर समस्या बन गया है।
केसरी ने आगे कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों, खासकर बड़े शहरों और सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रभावी निगरानी बढ़ाने के लिए पुलिस बलों सहित केंद्र और राज्य सरकारों की एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय महत्वपूर्ण है। केसरी ने लोगों से कहा कि 15 अगस्त नजदीक आ रहा है और अगर गांव में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत अपने सरपंच और पुलिस को सूचित करें ताकि किसी भी अप्रिय घटना को पहले ही रोका जा सके। जब तक समाज, पुलिस और प्रशासन इन मुद्दों पर मिलकर काम नहीं करेंगे तब तक समाज से नशाखोरी और आतंकवाद को खत्म करना असंभव होगा। इसलिए समाज को सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों की मदद करनी चाहिए ताकि ऐसे संदिग्ध लोगों को रोका जा सके जो नशा बेच रहे हैं और युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहे हैं। इस अवसर पर बलवीर कुमार, बलवंत सैनी, राजकुमार बाबा देसराज, संजीव शर्मा, सुरेश कुमार, बृजेश कुमार, दर्शना देवी, रजनी देवी, नीरू देवी के अलावा अन्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।